Friday, April 6, 2012

Hindi Grammar

संज्ञा

1. नीचे दिये गये वाक्यों में संज्ञा शब्दों पर रंग भरिये

i. मेरी दादी बहुत अच्छी है

ii. तितली रंग-बिरंगी होती है।

iii. मोहन खिलौने से खेलता है।

iv. चिड़ियाघर में जानवर रखे जाते हैं।

v. यमुना और गंगा हिमालय से निकलती हैं।

2. नीचे दिए ग्रिड में दिए गए अक्षरों से संज्ञा शब्द बनाइए:

चा

को

ड़ी

सु

नी

हा

3. इन वाक्यों को पढ़कर कोष्ठक (brackets) में लिखे सही संज्ञा शब्दों को खाली स्थान में भरिये:

i. मेरा __________ बहुत अच्छा है। (नीला, चल, विद्यालय)

ii. तुम ___________ क्यों हो? (सोचा, फिर, गुस्सा)

iii. दूध से ___________ बनता है (देना, मक्खन, रूप)

iv. ___________ जल की रानी है। (मोर, मुझे, मछ्ली)

v. ___________ एक नदी है (गंगा, सीता, गीता)

5. इस गीत गाते हुए संज्ञा शब्दों को छांटिये:

चिड़ियाघर की सैर निराली

चीता, भालू बजाते ताली

हरियाली रहती मतवाली


No comments:

Post a Comment